scorecardresearch
 

500 रुपये में सीखें IIM की पढ़ाई का तरीका

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बंगलुरु दूसरे मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट्स के शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए ऑनलाइन कोर्स शुरू करने जा रहा है.

Advertisement
X
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट
इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

Advertisement

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के शिक्षकों के पढ़ाने के तौर-तरीकों को दूसरे मैनेजमेंट इंस्‍टीट्यूट 500 रुपये में सीख सकते हैं. बेशक यह बात चौंका देने वाली लगे लेकिन ऐसा इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बंगलुरु की ओर से चलाए जाने वाले एक ऑनलाइन कोर्स के माध्‍यम से होने जा रहा है.

मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने कुछ समय पूर्व आईआईटी, आईआईएम एवं अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कहा था कि वे मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स शुरू करें जो निशुल्क हों और सभी के लिए उपलब्ध रहें. इसी कड़ी में आईआईएम बंगलुरु ने शिक्षकों के लिए एक विशेष कोर्स तैयार किया है. इस कोर्स के लिए शिक्षकों से नामांकन मांगे गए हैं और मार्च से नामांकन की शुरुआत हो जाएगी. यह कोर्स अगले महीने से शुरू हो जाएगा.

आईआईएम बंगलुरु के निदेशक डॉ. सुशील बछानी ने बताया कि तीन विषयों पर शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. एक इंटरनेशनल बिजनेस एनवायरनमेंट एवं ग्लोबल स्ट्रेटजी, दूसरे इनोवेशन एंड आईटी मैनेजमेंट और तीसरा इंट्रोडक्शन टू पीपल मैनेजमेंट कोर्स शुरू किया जाएगा.

Advertisement

इन कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक बाद में दूसरे शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दे सकेंगे. बताया जा रहा है कि यह कोर्स छोटे एवं मध्यम स्तर के बी स्कूलों के शिक्षकों के लिए उपयोगी होगा.

Advertisement
Advertisement