इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंगलोर यानी IIM में आज इंडिया-जापान स्टडी सेंटर का उद्घाटन होगा. इस सेंटर के जरिए दोनों देशों के बीच जापान इंस्टीट्यूट्स, इंडस्ट्री और IIMB के बीच सहयोग व रिसर्च को बढ़ावा दिया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IIM बैंगलोर के निदेशक प्रोफेसर जी रघुराम ने बताया, 'हम जापान से निर्माण और तकनीक मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी कुछ सीख सकते हैं. उसी दिशा में ये कदम है.'
बताया जा रहा है कि इस सेंटर के तहत जापान के हितोत्सुबाशी यूनिवर्सिटी और अन्य यूनिवर्सिटीज से डुअल डिग्री प्रोग्राम किया जा सकेगा. साथ ही कई अन्य स्पेशल कोर्सेज भी कराए जाएंगे.
खबरें ये भी हैं कि इंडिया-जापान स्टडी सेंटर में ऐसे कोर्स व कार्यक्रम होंगे, जो दोनों देशों के छात्रों के हित मकें होंगे साथ ही सरकारी के आपसी सहयोग के प्रयासों को आगे बढ़ाने में मददगार होंगे.
क्या पढ़ाया जाएगा सेंटर में
- जापान की बिजनेस हिस्टरी, बिजनेस स्ट्रेटजी, संस्कृति और तकनीकी इनोवेशन के बारे में पढ़ाया जाएगा.
- भारत-जापान के सहयोग वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में पढ़ाया जाएगा.
- जापानी संस्थानों, इंडस्ट्री और IIMB के साथ सहयोग और रिसर्च को बढ़ावा.
- जापानीस इंस्टीट्यूट ऑफ हॉयर लर्निंग से वक्ताओं को बुलावा.
- एकेडमिक रिसर्च.
बता दें कि IIMB ने जापानी में मेसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स यानी MOOC भी शुरू किया है.