scorecardresearch
 

IIMC: इस साल एंट्रेंस एग्जाम नहीं, फिर भी होगा सिलेक्शन, जानिए कैसे

IIMC में कक्षा 10वीं 12वीं और ग्रेजुएट सहित योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. इसके बाद एक ऑनलाइन इंटरव्यू होगा.

Advertisement
X
IIMC
IIMC

Advertisement

IIMC Admissions 2020: देश में कोरोना वायरस के चलते इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) इस साल प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करेगा. लेकिन फिर भी छात्रों को दाखिला दिया जाएगा. जानिए कैसे.

इस संस्थान में जर्नलिज्म के विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज कराए जाते हैं. छात्रों का सिलेक्शन प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है. लेकिन इस साल प्रवेश परीक्षा नहीं होगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बिना प्रवेश परीक्षा के होगा IIMC में दाखिला

मीडिया स्टडीज के लिए प्रमुख संस्थान, IIMC ने सत्र 2020-21 के लिए अपने छह क्षेत्रीय केंद्रों में प्रस्तावित सभी आठ PG Diploma कोर्सेज के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया है. कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट सहित योग्यता परीक्षा में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. इसके बाद एक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या है सिलेक्शन क्राइटेरिया

नॉन-NRI कोटा उम्मीदवारों का चयन आवश्यक योग्यता (essential qualification) और योग्यता के आधार पर होगा. क्वालिफाइंग ग्रेजुएशन एग्जामिनेशन, प्लस टू एग्जामिनेशन और मैट्रिकुलेशन एग्जामिनेशन में क्रमश: 40:20:20 प्रतिशत के वेटेज के आधार पर शॉर्ट-लिस्ट तैयार की जाएगी.

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद फाइनल प्रक्रिया की जाएगी. बता दें, उम्मीदवारों को नंबर 100 में से दिए जाएंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कब आएगा IIMC का रिजल्ट

IIMC का रिजल्ट 10 सितंबर को या उसके आसपास घोषित किया जाएगा. रैंक लिस्ट को IIMC की वेबसाइट iimc.gov.in पर जारी किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ईमेल भेजकर सूचित किया जाएगा.

IIMC की आवेदन फीस

जनरल कैटेगरी के लिए 1,000 रुपये और ओबीसी / एससी / एसटी के लिए 750 रुपये है.

IIMC Admissions 2020 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी करने की तारीख: 28 जुलाई, 2020

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त, 2020 शाम 5 बजे तक

शॉर्ट लिस्ट की घोषणा : 31 अगस्त, 2020

ऑनलाइन साक्षात्कार: 3 सितंबर, 2020 के बाद

रैंक लिस्ट की घोषणा: 10 सितंबर, 2020

Advertisement
Advertisement