भारत के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) ने जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के लिए एक अच्छी पहल की है.
बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए आईआईएमसी के मौजूदा बैच और पूर्व छात्रों की एक टीम दिल्ली से जम्मू के चौकी चौरा तहसील पहुंची. आईआईएमसी स्टूडेंट्स-एल्यूमुनाई टीम ने बाढ़ से प्रभावित तहसील के गार, मजूर और अन्य गांवों में जाकर लगभग 500 लोगों को राहत सामग्री बांटी.
आपको बता दें कि इस टीम ने एसडीएम जगदीश सिंह के नेतृत्व में कई गांवों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुंचाई. एल्यूमुनाई टीम 14 सितंबर से ही राहत सामग्री जुटाने में लग गई थी. अलग-अलग जगहों से जुटाए इस समान को जरूरतमंद लोगों में बांटा गया. राहत सामग्री में बोतल बंद पेयजल, सेनेटरी नैपकिन, खाद्य पदार्थ, प्राथमिक उपचार की दवाएं और कपड़े शामिल थे.