scorecardresearch
 

यूजीसी ने IISc बंगलुरू को FYUP जारी रखने की अनुमति दी

यूजीसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बंगलुरू को चार साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स जारी रखने की अनुमति दे दी है. IISc उन तीन इंस्टीट्यूट में से है जिसे यूजीसी ने FYUP को खत्म करने का आदेश दिया था.

Advertisement
X
UGC Logo
UGC Logo

यूजीसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बंगलुरू को चार साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स जारी रखने की अनुमति दे दी है. IISc उन तीन इंस्टीट्यूट में से एक है जिसे यूजीसी ने FYUP को खत्म करने का आदेश दिया था.

Advertisement

IISc ने अपने प्रोग्राम और अवधि से संबंधित विस्तृत जानकारी भेज कर आयोग से आदेश वापस लेने की अपील की थी. जिसके जवाब में यूजीसी ने IISc को FYUP के लिए अनुमति देना उचित समझा.

IISc से 4 साल का कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स को ग्रैजुएशन की डिग्री तीन साल के अंत में ही मिल जाएगी जबकि चौथे साल में सभी स्टूडेंट्स को अपने विषय से जुड़ी रिर्सच पूरी करनी होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement