यूजीसी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बंगलुरू को चार साल का अंडरग्रैजुएट कोर्स जारी रखने की अनुमति दे दी है. IISc उन तीन इंस्टीट्यूट में से एक है जिसे यूजीसी ने FYUP को खत्म करने का आदेश दिया था.
IISc ने अपने प्रोग्राम और अवधि से संबंधित विस्तृत जानकारी भेज कर आयोग से आदेश वापस लेने की अपील की थी. जिसके जवाब में यूजीसी ने IISc को FYUP के लिए अनुमति देना उचित समझा.
IISc से 4 साल का कोर्स कर रहे स्टूडेंट्स को ग्रैजुएशन की डिग्री तीन साल के अंत में ही मिल जाएगी जबकि चौथे साल में सभी स्टूडेंट्स को अपने विषय से जुड़ी रिर्सच पूरी करनी होगी.