scorecardresearch
 

IISER में BS-MS Dual Degree प्रोग्राम में करें आवेदन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (IISER) के बीएस-एमएस (डुअल डिग्री) कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं.

Advertisement
X
IISER LOGO
IISER LOGO

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (IISER) के बीएस-एमएस (डुअल डिग्री) कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरु हो गए हैं. केंद्रीय विद्यालय प्रोत्साहन योजना (KVPY)पास कर चुके, जेईई-एडवांस्ड 2015 और सेंट्रल तथा स्टेट बोर्ड की कट ऑफ में शामिल स्‍टूडेंट्स के प्रवेश की प्रक्रिया अलग-अलग है. कोलकाता, मोहाली, तिरुअनंतपुरम, भोपाल और पुणे के संस्थानों में एडमिशन होंगे.

Advertisement

कुल सीटें: 1000

योग्‍यता:
JEE/KVPY: एसएक्स या एसबी 2014 अथवा एसए 2013 में क्वालिफाई किया हो.
आखिरी तारीख : 27 जून 2015
SCB: इंस्पायर फेलोशिप 2015 या स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन की कट ऑफ में शामिल हों. एडमिशन 12 जुलाई को होने वाले एप्टीट्यूड टेस्ट के जरिए मिलेगा.
60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 की परीक्षा पास की हो और एडवांस्ड-2015 की रैंकिंग में शामिल हों.

फीस: हर संस्थान में अलग-अलग फीस है.

ज्‍यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement