पूरा भारत जिस हाई स्पीड ट्रेन को देखने के लिए उत्सुक हैं, उसे पूरा करने का काम आईआईटी बीएचयू को दिया गया है. रेल बजट पेश करते समय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आईआईटी बीएचयू में मालवीय चेयर बनाने की घोषणा की. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आईआईटी कानपुर मानव रहित लेवल क्रॉसिंग पर सुरक्षा के लिए सुविधा प्रदान करने में मदद करेगा.
इस पर काम करने के लिए मालवीय चेयर का गठन किया गया है. आईआईटी के मेटलर्जी, मैटेरियल साइंस और सेरेमिक्स विभाग इस पर काम करेंगे.
इस चेयर में मुख्य रूप से शॉकर, ट्रेन के डिब्बों और ट्रेन के ट्रैक की गुणवत्ता पर काम होगी क्योंकि हाई स्पीड ट्रेन के लिए यह सब कुछ अलग किस्म का होगा. भारतीय रेलवे मौजूदा तकनीक का उपयोग करके यहां हाई स्पीड ट्रेन नहीं चला सकती है.