scorecardresearch
 

26 जनवरी पर IIT बॉम्बे लांच करेगा ऑनलाइन कोर्स

स्टूडेंट्स जल्द आईआईटी के कई कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दरअसल आईआईटी बॉम्बे 26 जनवरी के मौके पर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स लॉन्च करने जा रहा है.

Advertisement
X
Students
Students

स्टूडेंट्स जल्द आईआईटी के कई कोर्स ऑनलाइन भी कर सकते हैं. दरअसल आईआईटी बॉम्बे 26 जनवरी के मौके पर मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स लॉन्च करने जा रहा है.

Advertisement

देश में आईआईटी बांबे एक्‍स लांच करने वाली पहली संस्‍था होगी, जिसके माध्‍यम से मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स (moocs) रिपब्लिक डे पर लांच किए जाएंगे. कोर्स करने के इच्छुक 15 से 75 वर्ष के लोग रजिस्‍टर कर सकते हैं, जिन्‍हें कोर्स पूरा होने के बाद बतौर सम्‍मान सर्टिफिकेट भी उपलब्‍ध कराए जाएंगे.

इस मौके पर एक व्‍याख्‍यान का भी ओयोजन किया जाएगा, जिसमें आईआईटी बांबे समेत अन्‍य प्रतिष्ठित संस्‍थाओं के प्रोफेसर भी शामिल होंगे. इन कोर्स की शुरुआत 26 जनवरी से की जाएग. यह कोर्स https://www.iitbombayx.in. पर भी उपलब्‍ध हैं. निकट भविष्‍य में इन कोर्स के माध्‍यम से स्‍कूल शिक्षा, वोकेशनल ट्रेनिंग को भी कवर किया जाएगा. संस्‍थान ग्‍लोबली मैसिव ऑनलाइन कोर्स मुहैया कराने वाले शीर्ष ऑरगेनाइजेशन ईडीएक्‍स के साथ मिलकर काम करेगा.

इसके माध्‍यम से चार से पांच लाख स्टूडेंट्स को एक साथ सीखने का मौका मिलेगा. साथ ही आईआईटी बांबे एक्‍स इंटरेक्टिव फोरम और क्विज जैसे प्रोग्राम भी आयोजित करेगा.

Advertisement
Advertisement