आईआईटी के छात्र अभिषेक पंत को सर्च इंजन कंपनी गूगल ने दो करोड़ रुपये सालाना पैकेज का ऑफर दिया है.
पुणे के निवासी अभिषेक आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस के फाइनल इयर के छात्र हैं. वे गूगल के डिजाइन सल्यूशंस सेल में काम करेंगे.
अभिषेक पंत ने कैल्फिोर्निया में अपनी तीन महीने की इंटर्नशिप पूरी की है. अभिषेक अमेरिका में जन्में और पले बढ़े हैं.
वे अपने परिवार के साथ अमेरिका से 2006 में भारत लौटे थे. डीपीएस के छात्र रहे अभिषेक ने दसवीं में 97.6 फिसदी अंक हासिलक कर खुद को साबित कर दिया.