scorecardresearch
 

दाखिला रद्द किए जाने को लेकर IIT दिल्‍ली और एचआरडी मिनिस्‍ट्री में ठनी

एचआरडी मिनिस्‍ट्री की ओर से पार्टटाइम पीएचडी कोर्स की एक स्‍टूडेंट्स का दाखिला रद्द किए जाने के मामले में दखल देने के बाद IIT दिल्‍ली के छह में से तीन डीन ने इस्‍तीफा देने की बात कही है.

Advertisement
X
IIT delhi
IIT delhi

एचआरडी मिनिस्‍ट्री की ओर से पार्टटाइम पीएचडी कोर्स की एक स्‍टूडेंट्स का दाखिला रद्द किए जाने के मामले में दखल देने के बाद IIT दिल्‍ली के छह में से तीन डीन ने इस्‍तीफा देने की बात कही है.

Advertisement

उल्‍लेखनीय है कि IIT दिल्‍ली ने पार्टटाइम पीएचडी कोर्स की एक स्‍टूडेंट्स अलीशा का एडमिशन काम का अनुभव गलत बताए जाने के कारण रद्द कर दिया था. एडमिशन रद्द होने के बाद स्‍टूडेंट ने पीएमओ में याचिका दाखिल की, जिसके बाद इस मामले को एचआरडी मिनिस्‍ट्री को सौंप दिया गया.

मंत्रालय ने संस्‍थान को इस मामले में आदेश दिया कि वह इस मुद्दे पर बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक बुलाए. इस मुद्दे पर बैठक भी हुई, लेकिन एडमिशन रद्द किए जाने पर फैसला बरकरार रखा गया.

संस्‍थान ने इस दाखिले पर मंत्रालय के दखल को लेकर आपत्ति जताते हुए कहा है कि दाखिला रद्द करने का निर्णय जांच-परख कर ही लिया गया था. इस पर भी अगर स्‍टूडेंट को कोई आपत्ति थी तो पीएमओ के बजाय याचिका आईआईटी के डायरेक्‍टर को भेजी जानी चाहिए थी.

Advertisement
Advertisement