scorecardresearch
 

IIT Delhi ने आगे बढ़ाई PG कोर्सेज में आवेदन की तारीख, पढ़ें डिटेल्स

IIT दिल्ली ने पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. यहां पढ़ें पूरी जानकारी.

Advertisement
X
IIT DELHI
IIT DELHI

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की आवेदन की प्रक्रिया को 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. आईआईटी दिल्ली ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी है. इच्छुक उम्मीदवार 10 मई 2020 को शाम 4 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरकर IIT दिल्ली में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

नोटिस में यह भी कहा गया है कि पोस्ट ग्रेजुएशन प्रवेश के लिए परीक्षा की तारीखों को संशोधित किया गया है और अब इंटरव्यू 18 मई से 17 जून, 2020 तक आयोजित होंगे. यह MS, M.Tech, MDes और अन्य PG स्तर के कोर्सेज लिए लागू है. परीक्षा की तारीखों में बदलाव लॉकडाउन के कारण किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

Advertisement

शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 के लिए MTech / MDes चयन GATE या CEED स्कोर के आधार पर किया जाएगा. IIT दिल्ली ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि M.Tech कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाले इंटरव्यू डिजिटल माध्यम से आयोजित किए जाएंगे. संस्थान द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “ आवेदकों के लिए इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराए जाएंगे.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

बता दें, GATE स्कोर के माध्यम से M.Tech कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए, उम्मीदवारों को न केवल व्यक्तिगत संस्थान में आवेदन करना होगा, बल्कि कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) पर भी आवेदन करना होगा. कोरोना वायरस प्रकोप के दौरान आईआईटी दिल्ली अपने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए किसी भी कोर्स के लिए फीस में वृद्धि नहीं करेगा. इतना ही नहीं, M.Tech की फीस भी नहीं बढ़ाई जाएगी.

Advertisement
Advertisement