इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), दिल्ली ने एक नया कदम उठाया है. स्टूडेंट्स के लिए इस साल से समर इंटर्नशिप ऑप्शनल कर दिया गया है.
ऐसा माना जा रहा है कि यह कदम बिजनेस फील्ड के स्टार्टअप की सफलता को देखते हुए उठाया गया है. इस साल से स्टूडेंट्स समर इंटर्नशिप के अलावा कई तरह के लाइव प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं. ये प्रोजेक्ट्स स्टूडेंट्स अपनी इच्छा के अनुसार अपने डिपार्टमेंट से कंसल्ट करके चुन सकते हैं. इससे पहले स्टूडेंट्स को 10 सप्ताह का इंटर्नशिप करना ही होता था, जो उन्हें जॉब पाने में मदद करता था.
ऐसा देखा जा रहा है कि IIT के स्टूडेंट्स बिजनेस के फील्ड में अच्छे से अच्छे आइडियाज लेकर आ रहे हैं और उसमें सफल भी हो रहे हैं. सरकार भी आंत्रप्नेयोरशिप को काफी प्रोमोट कर रही है. इंस्टीट्यूट में आंत्रप्न्योर बनने का सपना स्टूडेंट्स पाल रहे हैं. दिल्ली के अलावा आईआईटी बॉम्बे में भी स्टूडेंट् को अपनी मर्जी से प्रोजेक्ट चुनने की आजादी है.