भारत के IIT, IIM और नेशनल लॉ स्कूल के फोर्ड फाउंडेशन से फंड लेने की बात सामने आई है. भारत के 7 बड़े केंद्रीय संस्थान ने 2008 से 2013 के बीच रिसर्च और स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए फाउंडेशन से फंड लिया.
इन संस्थान आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी अहमदाबाद, नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, जीबी पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट और नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च शामिल हैं.
आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने अमेरिका स्थित फोर्ड फाउंडेशन को ‘निगरानी सूची ’ में डाल दिया था. गृह मंत्रालय ने साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कोई भी बैंक किसी अंतरराष्ट्रीय दानदाता की ओर से आने वाली कोई भी राशि उसकी अनिवार्य अनुमति के बिना जारी नहीं करेगा.
दरअसल गुजरात सरकार सरकार की ओर से फोर्ड फाउंडेशन के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश किए जाने के बाद यह कदम उठाया. गुजरात सरकार की रिपोर्ट में कहा गया है, 'फोर्ड फाउंडेशन ने भारत में एक ऐसे संस्थान को समर्थन दिया है जो सामाजिक पक्षपाती रवैये के साथ सांप्रदायिक तनाव भड़काने की रणनीति पर काम करता है.
इस मामले पर नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी के वीसी वैंकंट राव का कहना है कि संस्थानों को प्रोजेक्ट के फंड के लिए सरकार की अनुमति की जरूरत नहीं होती.