scorecardresearch
 

आईआईटी जेईई (एडवांस्ड) के फिजिक्स के पेपर में गलतियां, 11 जून तक दर्ज कराएं आपत्तियां

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन्स)  के बाद इस बार जेईई (एडवांस्ड) के फिजिक्स के पेपर में गलतियां होने का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
IIT
IIT

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन्स) के बाद इस बार जेईई (एडवांस्ड) के फिजिक्स के पेपर में गलतियां होने का मामला सामने आया है.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब जेईई एग्जाम के सवालों में गलतियां सामने आई हों.दरअसल पिछले साल भी इस एग्जाम में कई सवाल ऐसे थे जिनके एक से ज्यादा सही जवाब थे.

Advertisement

आईआईटी ने फिजिक्स के पेपर में 2 सवालों में गलती होने की बात को स्वीकारा है, इन दो गलत सवालों की वजह से नौ मार्क्स का अंतर पड़ेगा.

आईआईटी जेईई  (एडवांस्ड) की आंसर-'की' सोमवार को जारी की गईं. पहली गलती फिजिक्स के प्रश्न संख्या 12 में और दूसरी गलती प्रश्न संख्या 19 में है.

जिन कैंडिडेट्स के सवाल गलत हुए हैं वो फैक्स के जरिए आपत्तियां 11 जून तक दर्ज करा सकते हैं. पिछले साल आईआईटी ने आपत्तियां ईमेल के जरिए मगाईं थी और आईआईटी को करीब 1600 आपत्तियां मिली थी. दिल्ली आईआईटी के एक प्रोफेसर का कहना है कि ये काफी अजीब बात है कि जेईई के पेपर में हर साल गलतियां सामने आ रही हैं. आपको बता दें कि 60 आईआईटी प्रोफेसर जेईई के पेपर फ्रेम करने में शामिल होते हैं.

Advertisement
Advertisement