इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 2015 (IIT JEE 2015) 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इस एग्जाम में कोंद्रीय माध्यमिक बोर्ड आयोजित करता है. इस साल करीब 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स जेईई-मेन एग्जाम में 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं.
जो कैंडिडेट्स यह एग्जाम दे रहे हैं उन्हें एग्जाम में 30 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. कैंडिडेट्स को अपने साथ एडमिट कार्ड लेकर जाने होंगे. एग्जाम में 96 सवाल आएंगे और एग्जाम कुल 360 मार्क्स का होगा. हर आंसर के लिए कैंडिडेट्स को चार मार्क्स दिए जाएंगे और हर गलत आंसर के लिए 1 नंबर काटा जएगा.
जो कैंडिडेट्स जेईई-मेन एग्जाम को क्वॉलीफाई कर लेंगे वो IIIT, NIT, CFTI में एडमिशन ले सकते हैं. जेईई-मेन का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जाएगा और आंसर-की 18 अप्रैल तक पब्लिश होंगी.