टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्कूल जवाहर विद्या मंदिर, रांची के तीन स्टूडेंट्स ने जेईई मेन्स 2015 एग्जाम में टॉप रैंक पाई है. स्कूल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
आपको बता दें कि धोनी ने पहली क्लास से 12वीं क्लास तक की पढ़ाई जवाहर विद्या मंदिर स्कूल से की है. आज भी धोनी के फैन्स इस स्कूल को देखने के लिए आते हैं.पीएन आदित्य, प्रांजल प्रसून और शशांक शेखर जेईई मेन्स एग्जाम में टॉप करने वालों में शामिल हैं. पीएन आदित्य का स्कोर 314, प्रांजल प्रसून का 311 और शशांक का स्कोर 305 रहा है.
ये तीनों स्टूडेंट्स अब जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे हैं और इनको यकीन है कि इंडियन इंस्टीट्यूट में इन्हें एडमिशन मिल जाएगा. इनके स्कूल टीचर्स का कहना है कि जैसे धोनी ने क्रिकेट में इस स्कूल का नाम रोशन किया वैसे ही इन स्टूडेंट्स को भी सफलता जरूर मिलेगी.
स्कूल के प्रिंसिपल स्टूडेंट्स की इस सफलता से बेहद खुश हैं उनका कहना है कि ये इस स्कूल की परंपरा रही है, इस स्कूल कई स्टूडेंट्स इससे पहले भी इंजीनियर बने हैं.