राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि जोधपुर आईआईटी राजस्थान का गौरव है और उसे किसी भी स्थिति में दूसरी जगह नहीं जाने दिया जाएगा. सराफ ने राजस्थान विधानसभा में शून्यकाल में बीजेपी के कैलाश भंसाली की ओर से उठाए गए इस मुददे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि उनकी इस बारे में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के एक अधिकारी से बातचीत हुई है. आईआईटी जोधपुर में है और जोधपुर में ही रहेगी. आईआईटी को कहीं ओर ले जाने का प्रस्ताव नहीं है.
उन्होंने निदेशक को हटाने की मांग को लेकर की आईआईटी के कर्मचारियों की हडताल पर कहा कि निदेशक को किसी भी हाल में हटाया नहीं जाएगा. विद्यार्थियों के हित को देखते हुए सरकार आन्दोलन से निपटने के लिए आईआईटी को हर मदद देगी.
इससे पहले, बीजेपी के कैलाश भंसाली और जोगा राम पटेल ने कहा था कि इस तरह की चर्चा है कि जोधपुर स्थित आईआईटी दूसरी जगह भेजी जा रही है।.
-इनपुट भाषा