scorecardresearch
 

IIT कानपुर में पहले दिन ही 60 लाख रुपये का प्लेसमेंट

आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट के पहले दिन ही बीटेक, बीटेक डयूएल डिग्री और एमटेक के 153 छात्र छात्राओं को नौकरी के ऑफर लेटर मिल गये है और अधिकतम सालाना वेतन 60 लाख रुपये तक गया है.

Advertisement
X
IIT, Kanpur
IIT, Kanpur

आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट के पहले दिन ही बीटेक, बीटेक ड्यूएल डिग्री और एमटेक के 153 छात्र छात्राओं को नौकरी के ऑफर लेटर मिल गये है और अधिकतम सालाना वेतन 60 लाख रुपये तक गया है. आईआईटी प्रशासन के अनुसार अधिकतर छात्रों का वेतन पैकेज 45 से 60 लाख रुपये वार्षिक तक का है.

Advertisement

आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट सेल के अध्यक्ष प्रो दीपू फिलिप ने बताया कि चयन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हुई. अभी तक प्लेसमेंट के लिए करीब 50 देशी विदेशी कंपनियां आ चुकी हैं. मंगलवार को और 40 कंपनियां कैंपस पहुंची. सोमवार को चयन प्रक्रिया दोपहर में शुरू हुई और रात करीब साढ़े ग्यारह बजे तक चली. इनमें मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर देशी कंपनियां और सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय उपक्रम भी शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 38 छात्र छात्राओं को एनालिटिकल कंपनी इएक्सएल सर्विसेज ने ऑफर लेटर दिया है. यह और भी छात्र छात्राओं का चयन करेगी. इसके प्रमुख डा. विक्रम सिंह आईआईटी कानपुर के छात्र रह चुके हैं और अब भी आईआईटी के अनुसंधान और अन्य योजनाओं से जुड़े है.

फिलिप के अनुसार इसके अलावा सबसे ज्यादा पैकेज ऑफर करने वाली दो कंपनियां ओरेकल और टावर रिसर्च हैं. इन्होंने 45 से 60 लाख रुपये सालाना का पैकेज छात्र छात्राओं को दिया है. इस प्लेसमेंट अभियान में अभी तक करीब 1300 छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है. अब तक 153 छात्रों को ऑफर लेटर मिल चुके हैं. अभी और छात्र छात्राओं का पंजीकरण होगा और देशी विदेशी कंपनियां 24 दिसंबर तक बारी बारी से कैम्पस में प्लेसमेंट के लिये आती रहेंगी.

Advertisement

आईआईटी से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक बड़ी कंपनियों में विदेशी कंपनिया गूगल, ओरेकल, मित्सुबुशी, अमेजन, सिटी बैंक, माइक्रोसाफ्ट, सैमसंग, फेसबुक जैसी करीब 250 मल्टीनेशनल कंपनियों ने आने की सहमति दी है.

फिलिप को उम्मीद है कि पिछले सालों की तरह इस साल भी आईआईटी के छात्रों को बढ़िया प्लेसमेंट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement