scorecardresearch
 

IIT-K के प्रोफेसर का दावा, दो दशक बाद फरवरी में चलेगी लू...

लोग भीषण गर्मी से बेहाल हैं. ऐसे में IIT-K के एक प्रोफेसर ने लू को लेकर चौंकाने वाली भविष्‍यवाणी की है. क्‍या, आप भी जानिए...

Advertisement
X
बढ़ता जाएगा धरती का तापमान
बढ़ता जाएगा धरती का तापमान

Advertisement

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी, कानपुर यानी IIT-K के एक प्रोफेसर ने भीषण गर्मी और लू के प्रकोप पर भविष्‍यवाणी की है. उन्‍होंने कहा है कि वर्ष 2040 तक फरवरी माह में अप्रैल माह से अधिक गर्मी होने लगेगी.

फरवरी में चलेगी लू
अपनी स्‍टडी में प्रोफेसर ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को फरवरी माह में मई और जून की अपेक्षा अधिक लू के थपेड़े सहने होंगे. प्रोफेसर ने कहा है कि साल 2040 तक उत्‍तर प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा होगा और इससे गर्मी बहुत बढ़ जाएगी. लू भी फरवरी महीने से ही शुरू हो जाएगी.

किसने की स्‍टडी
ये स्‍टडी करने वाले प्रोफेसर विमल मिश्रा हैं. जो इस समय आईआईटी गांधीनगर के सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. इससे पहले वे आईआईटी कानपुर में थे, जहां उन्‍होंने ये स्‍टडी की.

Advertisement

गौरतलब है कि उन्‍होंने ये स्‍टडी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों जैसे कानुपर, लखनऊ, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद, अलीगढ़, मोरदाबाद, बरेली और बनारस के इलाकों में की है.

Advertisement
Advertisement