IIT Kanpur ने 60 छात्रों को उनके खराब प्रदर्शन के कारण कॉलेज से निकाल दिया गया है. कई वार्निंग देने के बावजूद उनके विषयों में प्रदर्शन में सुधार न होने के कारण यह कदम उठाया गया.
IIT की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, टॉप 100 को चाहिए IIT Bombay में एडमिशन
IIT Kanpur एकेडमिक्स के डीन डॉ. नीरज मिश्रा ने बताया कि कॉलेज से किसी को निष्कासित किया जाना एक सामान्य और वैध अभ्यास है. कमजोर छात्रों को उनका प्रदर्शन सुधारने का मौका दिया जाता है. प्रदर्शन सुधारने में अगर वो असमर्थ हैं तो फिर उनके खिलाफ कदम उठाया जाता है.
काॅलेज से निष्कासित 60 छात्रों में 46 अंडरग्रेजुएट, 8 पोस्ट ग्रेजुएट और 6 रिसर्च स्कॉलर्स हैं. इनमें से कुछ फाइनल ईयर में हैं.
फिर चला सुपर-30 का जादू, IIT-JEE में सभी छात्रों ने किया क्वालिफाई
हालांकि छात्रों को मर्सी अपील का मौका भी दिया गया था, पर बहुत ज्यादा कमजोर छात्रों को मर्सी अपील पर राहत नहीं दी गई.
इंस्टीट्यूट ने निष्कासित छात्रों के माता-पिता को भी छात्रों के निष्कासन के बारे में सूचना दे दी गई है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि अपने निष्कासन से मायूस छात्रा कोई चरम कदम न उठाएं.