scorecardresearch
 

अब 4 साल का कोर्स साढ़े तीन साल में पूरा कर सकेंगे IIT छात्र

आईआईटी खड़गपुर में बहुत जल्द एक क्रेडिट बेस्ड सिस्टम शुरू होने जा रहा है. इस सिस्टम के तहत आईआईटी खड़गपुर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अपने चार साल के बीटेक कोर्स को साढ़े तीन साल में पूरा कर सकेगें.

Advertisement
X
IIT
IIT

आईआईटी खड़गपुर में बहुत जल्द एक क्रेडिट बेस्ड सिस्टम शुरू होने जा रहा है. इस सिस्टम के तहत आईआईटी खड़गपुर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अपने चार साल के बीटेक कोर्स को साढ़े तीन साल में पूरा कर सकेगें.

Advertisement

आईआईटी खड़गपुर के निर्देशक पार्थ प्रतीम चक्रबर्ती ने इस बारे में विस्तार से बताया कि सभी कोर्सेज के क्रेडिट पहले से निर्धारित होंगे, जिससे छात्र अपनी गति से अपना कोर्स पूरा कर सकेंगे. तीव्र गति वाले छात्र कोर्स छह महीने पहले खत्म कर सकते हैं. वहीं जो छात्र पहले इंटर्नशिप को प्राथमिकता देना चाहते हैं वह इंटर्नशिप से लौट कर अपना कोर्स पूरा कर सकेंगे.

उन्होनें बताया कि आईआईटी खड़गपुर के अंडरग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स में यह बदलाव 2016 से आएंगे.

अंडरग्रैजुएट स्टडीज के डीन राजेंद्र सिंह ने बताया कि अगर बीटेक के स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा करने के लिए अधिक समय की जरूरत होगी तो उन्हें 8 साल तक का समय दिया जाएगा. इसके अलावा 5 साल का डुअल डिग्री कोर्स कर रहे छात्रों को 7 साल का समय मिलेगा.

Advertisement

कॉलेज प्रोफेसर्स का कहना है कि यह कदम छात्रों को ध्यान में रखकर लिया गया है.

कॉलेज में पढ़ा रहे प्रोफेसर्स की एक टीम का कहना है कि उन्होनें यह फैसला विश्व के टॉप 20 यूनिवर्सिटीज में प्रयोग की जा रही कार्य प्रणाली को देखकर और विचार करके लिया है.

Advertisement
Advertisement