इस बार IIT खड़गपुर का प्री प्लेसमेंट भी हिट रहा. पिछले साल की तुलना में जहां इस साल स्टूडेंट्स के सैलरी ऑफर में 20 पर्सेंट इजाफा हुआ है. वहीं एक स्टूडेंट को 91 लाख का पैकेज मिला है.
अंतिम प्लेसमेंट से एक महीने पहले ही आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को प्लेसमेंट से पहले प्री प्लेसमेंट नौकरी के प्रस्ताव आ रहे हैं, जिसमें प्रस्तावित वेतन पिछली बार की तुलना में 20 फीसदी अधिक हैं.
आईआईटी के अधिकारियों ने बताया कि लगभग 125 छात्र को पहले ही प्री-प्लेसमेंट प्रस्तावों और साक्षात्कारों के प्रस्ताव आ चुके हैं, जहां अधिकतर कंपनियों ने सैलरी पैकेज को पिछले बैच की तुलना में लगभग 20 फीसदी बढ़ा दिया है.
उन्होंने कहा कि अब तक का सबसे बड़ा ऑफर 91 लाख रूपए सालाना वेतन का रहा है. अंतिम प्लेसमेंट के लिए गूगल, माउंटेन व्यू, फेसबुक, जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के अलावा, पहली बार नियुक्ति के आने वाली कई और कंपनियों ने भी आईआईटी खड़गपुर के करियर डेवलपमेंट सेंटर में अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
सभी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में फाइनल प्लेसमेंट की शुरुआत एक दिसंबर को होनी है और इससे पहले प्री-प्लेसमेंट प्रस्तावों की संख्या में 20 फीसदी की वृद्धि देखने में आई है.