आईआईटी खड़गपुर ने अपने स्टूडेंट्स के लिए करियर संबंधी एडवाइज उपलब्ध कराने के लिए अपनी प्लेसमेंट इकाई को ‘करियर डेवलपमेंट सेंटर केंद्र’ में बदल दिया है.
अब तक संस्थान का ‘ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट’ विभाग स्टूडेंट्स को केवल प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ही मुहैया कराता था.
आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने कहा कि अब नया केंद्र एक्सपर्ट्स द्वारा सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनिंग, करियर एडवाइज देने का काम करेगा. करियर विकास केंद्र के अध्यक्ष सुधीर कुमार बरई ने कहा कि स्टूडेंट्स को करियर ऑप्शन को लेकर पहले दिन से ही निर्देशित किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, 'यह सब जानते हैं कि जल्दबाजी में गलत ऑप्शन चुने जाने से बाद में सही ऑप्शन चुनना मुश्किल हो जाता है. नए केंद्र का लक्ष्य ‘‘प्रत्येक आईआईटियन में प्रोफेशनल स्किल्स कोपैदा करना है'.
संस्थान पहले के स्टूडेंट्स से भी मदद मांग रहा है जो टीचिंग, प्रोफेशनल नेटवर्किंग, करियर एडवाइज, रिक्रूटमेंट के जरिए स्टूडेंट्स की मदद कर सकते हैं.
इनपुट भाषा से