आईआईटी खड़गपुर दूसरे इंजीनियरिंग कॉलेजों के स्टूडेंट्स और वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शॉर्ट टर्म कोर्स कराने जा रही है.
IIT और NIT में UG कोर्स में प्रवेश के लिए होगी कॉमन काउंसलिंग
आईआईटी खड़गपुर के अधिकारियों ने बताया कि अगले महीने से इंस्टीट्यूट अपने तरह का पहला ज्ञान प्रसार कार्यक्रम शुरू कर रहा है.
करियर से जुड़े कोर्स जल्द कॉलेज और यूनिवर्सिटी में लागू करेगा UGC
देशभर के उद्योग, रिसर्च इंस्टीट्यूट्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स इन कोर्सों को कर सकते हैं . ये कोर्स साइंस, मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग के विषय ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं.
अधिकारियों ने कहा कि इन कोर्स का आईआईटी कोलकाता और भुवनेश्वर के परिसर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 10 घंटे लाइव प्रसारण किया जाएगा. इन कोर्सों की वीडियो कांफ्रेंसिंग सप्ताहांत में आयोजित की जाएगी.
-इनपुट भाषा से