इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) खड़गपुर के स्टूडेंट्स ने खाने-पीने के शौकिन लोगों के लिए एक सोशल नेटवर्क तैयार किया है. ये एक सोशल नेटवर्क-कम-यूटीलिटी प्लेटफार्म है, और इस नेटवर्क का नाम इटेबल रखा गया है.
इस सोशल प्लेटफार्म का उद्देश्य लोगों को विशेष स्थान पर मौजूद खाने-पीने की सर्वोत्तम जगहों के बारे में आसान तरीके से जानकारी देना है. इसके साथ ही ये प्लेटफार्म सभी जगहों का मैन्यू भी बताएगा. इस सोशल नेटवर्क के निर्माताओं की मानें तो इससे कारोबार का दायरा काफी हद तक बढ़ेगा.
किसने बनाया
इटेबल प्लेटफार्म के को-फाउंडर और सीईओ मैनाक सरकार ने बताया कि ये सोशल नेटवर्क फेसबुक की तरह ही है. लेकिन ये एक्सक्लूसिव तौर पर खाने-पीने के शौकीन लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है. जिसके जरिए लोग अपने जैसे दूसरे खाने-पीने के शौकीन लोगों और भोजनालयों से खुद को कनेक्ट कर सकेंगे. उन्होनें यह भी बताया कि लोगों को अंजान जगहों पर खाने से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसको दूर करने के लिए यह सोशल प्लेटफार्म तैयार किया गया है.
प्लेटफार्म के फीचर्स
इस सोशल नेटवर्क के जरिए इंडिया में कहीं भी रहकर अपने मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से आप इसे एकसेस कर सकते हैं. इस नेटवर्क की मदद से लोग अपनी तरह के खाने-पीने के शौकीन लोगों के साथ अपना अनुभव शेयर कर सकेंगे. साथ ही अपनी पसंदीदा जगह उन्हें रिकमेंड भी कर पांएगे.
इसमें लोग उन जगहों को ‘डिस्कवरी’ पोस्ट ऑप्शन के जरिए प्लेटफार्म में एड कर सकते हैं, जहां उन्होंने खाना खाया है और जहां का खाना उन्हें पसंद आया है. इससे दूसरे लोगों को उन जगहों के बारे में जानकारी मिलेगी. रेस्तरां, कैफे, बार, पब चलाने वाले इस प्लेटफार्म के जरिए संभावित ग्राहकों से जुड़कर अपना कारोबार बढ़ा पाएंगे.