आईआईटी, खड़गपुर के स्टूडेंट्स ने गूगल के समर कोड ओपन सोर्स प्रोग्राम में चुने जाने के साथ नई सफलता हासिल कर ली है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी एक संस्थान के 15 स्टूडेंट का चुनाव इस प्रोग्राम के लिए किया गया हो.
क्या है गूगल समर कोड ओपन सोर्स प्रोग्राम:
इस प्रोग्राम का आयोजन हर साल किया जाता है. इसके तहत गूगल सफल होने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को पांच हजार डॉलर बतौर ईनाम देता है.
आपको बता दें कि इस प्रोग्राम के लिए फर्स्ट ईयर के एक, सेकेंड ईयर से 6, थर्ड ईयर से दो , फोर्थ ईयर से 5 और पांचवें साल से एक स्टूडेंट का चुनाव किया गया है.