scorecardresearch
 

IIT खड़गपुर: फीस बढ़ोत्‍तरी पर छात्रों का प्रदर्शन, भूख हड़ताल शुरू

IIT खड़गपुर में छात्रों का विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. कुछ छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. ये सभी फीस बढ़ोत्‍तरी किए जाने से नाराज हैं. 

Advertisement
X
IIT खड़गपुर
IIT खड़गपुर

Advertisement

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी खड़गपुर में सोमवार से ही छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. 200 से अधिक छात्रों ने पूरे दिन निदेशक के ऑफिस के सामने नारे लगाए. इस दौरान 8 छात्र भूख हड़ताल पर भी बैठ गए हैं.

आईआईटी और एनआईटी में 50 फीसदी रह गई है फैकल्टी

दरअसल ये सभी संस्‍थान द्वारा फीस बढ़ोत्‍तरी किए जाने से नाराज हैं. संस्‍थान ने जनवरी माह से आरंभ होने वाले सेमेस्‍टर के लिए फीस को 29,000 रुपए से बढ़ाकर 37,000 रुपए कर दिया है. यह सूचना मिलते ही छात्र एक साथ 8 हजार रूपए बढ़ाए जाने से नाराज हो गए हैं.

छात्रों ने 14 दिसंबर को डायरेक्‍टर को एक पेटिशन भी दी थी, जिसमें 1200 छात्रों ने हस्‍ताक्षर करके इस फैसले का विरोध किया था और मांग की थी फीस हाइक को वापिस लिया जाए.

Advertisement

प्‍लेसमेंट: IIT खड़गपुर का रिकॉर्ड, दो हफ्ते में 1,000 जॉब ऑफर्स

हालांकि इसके बाद संस्‍थान की ओर से छात्रों को कोई जवाब नहीं मिला था.फिर जब रजिस्‍ट्रेशन आरंभ हुए और छात्रों को पता चला कि इस बारे में संस्‍थान ने कोई फैसला नहीं लिया है तो वे जवाब ना मिलने के कारण  नाराज हो गए. उन्‍होंने प्रोटेस्‍ट रैली निकाली और डायरेक्‍टर के ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया.

10वीं बोर्ड पर आया फैसला, ये 5 प्‍वाइंट्स कर देंगे हर कन्‍फ्यूजन दूर

अब खबर है कि डायरेक्‍टर और रजिस्‍टार को विरोध प्रदर्शन के चलते रात भर ऑफिस में ही बंद कर दिया गया था. छात्र अब भी बढ़ी फीस वापस लेने की मांग कर रहे हैं.

गौरतलब है कि 2 से 3 हजार रुपए के बीच फीस बढ़ोत्‍तरी तो IIT में होती रहती है लेकिन यह पहली बार है जब एक साथ 8 हजार रुपए बढ़ा दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement