इंजीनियरिंग कोर्सेज के अलावा अब आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर से एमबीबीएस कोर्सेज भी कर सकेंगे. दरअसल आईआईटी, खड़गपुर ने कैंपस में तीन एकड़ के प्लॉट में 400 बिस्तरों वाला सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल डॉक्टर बीसी रॉय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च खोलने की योजना है.
यह इंस्टीट्यूट 2017 के आखिर तक बन कर तैयार हो जाएगा. इसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है और बताया जा रहा है कि 26 महीनों में यह इंस्टीट्यूट बनकर तैयार हो जाएगा.
सरकार पिछले साल ही इस काम के लिए 230 करोड़ रुपये की अनुदान मंजूर कर चुकी है. यही नहीं प्रशासन ने इसके लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से एमबीबीएस जैसी अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन उपलब्ध कराने के लिए मंजूरी मांग ली थी.
यह आईआईटी सिस्टम में देश का पहला वेंचर होगा जिसमें इंजीनियरिंग के अलावा मेडिकल एजुकेशन भी उपलब्ध कराई जाएगी.