scorecardresearch
 

IIT खड़गपुर कराएगा MBBS कोर्स, पहले बैच में होंगी 50 सीट्स

जल्‍द ही IIT खड़गपुर, एमबीबीएस की पढ़ाई भी कराएगा. आप भी जानिए पूरी डिटेल्‍स...

Advertisement
X
IIT खड़गपुर
IIT खड़गपुर

Advertisement

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी यानी IIT खड़गपुर जल्‍द ही मेडिसिन कोर्सेज भी कराएगा. इसका पहला सेशनल 2019 से आरंभ होगा और इस बैच में करीब 50 छात्र होंगे.

IIT खड़गपुर इस तरह का कोर्स कराने वाला पहला इंजीनियरिंग कॉलेज होगा. जानकारी के मुताबिक, कैंपस में 400 बेड वाला एक अस्‍पताल भी खोला जाएगा. जिसमें 2018 के मध्‍य से मरीजों को भर्ती किया जाएगा. फिलहाल इसके लिए इंस्‍टीट्यूट ने योजना तैयार की है और मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से अनुमति मिलना शेष है.

IIT खड़गपुर पहुंचे सुंदर पिचाई, बताया गूगल में जॉब कैसे मिलेगी

देश के सबसे पुराने IIT में से एक माने जाने वाले IIT खड़गपुर के डिप्‍टी निदेशक श्रीमान कुमार भट्टाचार्य ने एक अखबार से बातचीत में कहा, 'पहले एमबीबीएस बैच के लिए हम 50 छात्रों को ही लेंगे.'

प्लेसमेंट के पहले दिन IIT स्टूडेंट को मिला 78 लाख रुपये का ऑफर

Advertisement

खास बात ये है कि संस्‍थान ये कह रहा है कि वे एडमिशन के लिए खुद एंट्रेस टेस्‍ट आयोजित करेगा और NEET के आधार पर एडमिशन देना उनकी बाध्‍यता नहीं होगी. हालांकि अभी फाइनल निर्णय करना शेष है.

भट्टाचार्य ने कहा कि इसे आरंभ करने का उद्देश्‍य स्‍थानीय और संस्‍थान की मेडिकल आवश्‍यकताओं को पूरा करना है. हम चाहते हैं कि IIT के तकीनीकी विकास का लाभ मेडिकल फील्‍ड में भी लोगों को मिल सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement