मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (MHRD) की ओर से IIT में मास्टर्स ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) कोर्सेज की फीस में 900 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया गया है. वहीं फीस बढ़ने के खिलाफ ऑल इंडिया इंजीनियरिंग स्टूडेंट काउंसिल सामने आया है और बढ़ी हुई फीस के खिलाफ आवाज उठा रहा है.
आपको बता दें, ऑल इंडिया इंजीनियरिंग स्टूडेंट काउंसिल ने 3 अक्टूबर को छात्रों से अपील की थी कि वह प्रदर्शन में साथ देने के लिए 11 बजे जंतर-मंतर आए. ताकि फीस बढ़ने का फैसला वापस ले लिया जाए. पूरे भारत में इंजीनियरिंग के छात्र सरकार के फैसले के विरोध में दिल्ली आ रहे हैं.
MHRD has decided to impose a 900% hike on M Tech programs across all IITs. Engineering students all around India are coming to Delhi to protest against governments decision. We have decided to protest at JANTAR MANTAR on 4th October from 11 am. #mtechfeeshike #engineersatjantar
— All India Engineering Student Council (@AllIndiaEngine1) October 3, 2019
आपको बता दें, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) ने एमटेक ट्यूशन फीस को 900 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया था. 2020 के शैक्षणिक सत्र से शुरू होने वाले तीन साल के कोर्स में फीस को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया जाएगा.
वहीं जहां गेट स्कोर के आधार पर दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को 12,400 रुपये का स्टाइपेंड प्रति माह मिलता है, उसे भी बंद कराने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसके बाद छात्रों में नराजगी साफ देखी जा रही है.
#engineersatjantarmantar #mtechfeeshike
All people in and around delhi students should join as soon as possible. pic.twitter.com/P95anaXKUy
— All India Engineering Student Council (@AllIndiaEngine1) October 4, 2019
कुछ शिक्षकों ने कहा कि अब आईआईटी में पढ़ने में कमजोर छात्रों को कोर्स से बाहर कर दिया जाएगा. आईआईटी कमजोर छात्रों को तीन साल के बाद संस्थान से बाहर करने की योजना बना रहा है. ऐसे कमजोर छात्रों को तीन साल बीएससी इंजीनियर की डिग्री देने का विचार किया जा रहा है.
आपको बता दें, अभी बीटेक की ट्यूशन फीस साल की 2 लाख रुपये है. वर्तमान में, इन संस्थानों में लगभग 10,000 एमटेक छात्रों में से प्रत्येक 12,400 रुपये मंथली फेलोशिप दी जा रहा है. जिसे "शिक्षण सहायता" भी कहा जाता है.
आईआईटी-मुंबई के लिए एमटेक की ट्यूशन फीस 5,000 रुपये है, जबकि आईआईटी या आईआईटी दिल्ली के लिए यह एक सेमेस्टर के लिए 10,000 रुपये है. आईआईटी- मद्रास में में ट्यूशन फीस 5,000 रुपये, पहली फीस 3750 रुपये है. आईआईटी खड़गपुर की पहले सेमेस्टर की फीस 25,950 रुपये है. जिसमें 6000 रुपये रिफंडटेबल फीस है. बता दें, देश की कुल 23 आईआईटी में 14 हजार एमटेक कोर्स के छात्र हैं.