देशभर में पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ कितना ऊपर है, इसको लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते रहे हैं. पर IIT मद्रास में मोदी से जुड़ा जो मामला सामने आया है, वह चौंकाने वाला है.
IIT मद्रास ने पीएम मोदी के खिलाफ कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले एक फोरम को प्रतिबंधित कर दिया है. छात्रों के इस फोरम के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद संस्थान ने इसे बैन करने का फैसला किया.
फोरम के खिलाफ शिकायत में कहा गया है कि छात्रों का यह समूह हिंदी के इस्तेमाल, गोमांस और केंद्र सरकार की कुछ अन्य नीतियों पर दूसरे छात्रों को बरगला रहा था.
IIT कैंपस में अंबेडकर-पेरियार स्टूडेंट सर्कल (APSC) के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जांच कराई, जिसके बाद IIT ने स्टूडेंट सर्कल पर प्रतिबंध लगाया.
बहरहाल, केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद अपने तरह का यह पहला मामला सामने आया है. विचारों की आजादी एक बार फिर सवालों के घेरे में नजर आ रही है.