scorecardresearch
 

IIT मद्रास ने ऑस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के साथ किया करार

ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज के साथ रिसर्च प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मद्रास ने क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के साथ जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement
X

ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज के साथ रिसर्च प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के साथ जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

Advertisement

क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के डीन सैयद इस्लाम का कहना है कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी प्रगाति होगी. इससे विषय में स्टूडेंट्स की समझ तो बढ़ेगी ही साथ ही वो एक दूसरे के कल्चर को भी सीखेंगे.

इस बारे में आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर भास्कर का कहना है कि इससे पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ेगी. क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के डिप्टी वीसी क्रिक का कहना है कि उम्मीद की जा रही है इससे दोनों संस्थानों से डॉक्टरल प्रोग्राम कर रहे स्टूडेंट्स की क्वॉलिटी भी बढ़ेगी.

यूनिवर्सिटी जल्द ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के एक ग्रुप के भी यहां भेजने वाली है.

Advertisement
Advertisement