ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटीज के साथ रिसर्च प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के साथ जॉइंट डॉक्टरल प्रोग्राम को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के डीन सैयद इस्लाम का कहना है कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के क्षेत्र में काफी प्रगाति होगी. इससे विषय में स्टूडेंट्स की समझ तो बढ़ेगी ही साथ ही वो एक दूसरे के कल्चर को भी सीखेंगे.
इस बारे में आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर भास्कर का कहना है कि इससे पीएचडी करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या भी बढ़ेगी. क्यूरटिन यूनिवर्सिटी के डिप्टी वीसी क्रिक का कहना है कि उम्मीद की जा रही है इससे दोनों संस्थानों से डॉक्टरल प्रोग्राम कर रहे स्टूडेंट्स की क्वॉलिटी भी बढ़ेगी.
यूनिवर्सिटी जल्द ही इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के एक ग्रुप के भी यहां भेजने वाली है.