भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मंडी ने शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए बी टेक प्रोग्राम में 20.22 प्रतिशत महिला छात्रों को प्रवेश दिया है. इसी के साथ स्नातक पाठ्यक्रमों में महिला नामांकन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर लिया है.
बता दें, साल 2019-20 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एपेक्स बोर्ड समिति ने निर्धारित 17 प्रतिशत का लक्ष्य तय किया था. इसकी तुलना में प्रवेश लेने वाले 262 छात्रों में से 53 लड़कियां हैं जो कि कुल 20 प्रतिशत के करीब हैं.
बी.टेक पाठ्यक्रमों में इस वर्ष कुल 262 छात्र IIT मंडी में भर्ती हुए थे, जिनमें से 53 लड़कियां हैं और 209 लड़के हैं, जबकि पिछले साल 38 लड़कियां और 158 लड़के थे. इस साल कुल 103 छात्रों को M.Sc. पाठ्यक्रम, जिनमें से 36 लड़कियां हैं और 67 लड़के हैं.
लड़कियों का डेटा:
2015: 8
2016: 6
2017: 22
2018: 38
2019: 53
युवा महिला इंजीनियरों के लिए अन्य आईआईटी की तुलना में आईआईटी मंडी को बेहतर माना जाता है. ये संस्थान श्रेणी और अभिभावकों की आय के बावजूद फर्स्ट इयर में पूरी ट्यूशन फीस में छूट और रु 1,000 के मासिक वजीफे सहित एक योग्यता छात्रवृत्ति प्रदान करता है. यहां चार साल के बी. टेक के लिए मानदंडों के आधार पर छात्रवृत्ति जारी रहेगी.
नए बैच का स्वागत
IIT मंडी ने 2019-20 के शैक्षणिक सत्र के लिए स्नातक छात्रों के नए बैच का स्वागत किया, ये एक विशेष 5 वीक प्रेरणा कार्यक्रम (5WIP) की शुरुआत के साथ किया गया. इसका उद्देश्य नए आए छात्रों को प्रशिक्षण प्रदान करना है, ये कार्यक्रम नए छात्रों को स्कूल से कॉलेज की लाइफ में ढलने में मदद करता है.