IIT और NIT संस्थानों के UG कोर्स में प्रवेश के लिए कॉमन काउंसलिंग इस वर्ष शुरू हो सकती है. इसकी प्रक्रिया करीब-करीब तय हो चुकी है. जल्द ही ह्यूमन रिसोर्स मिनिस्ट्री के साथ इन संस्थानों की मीटिंग में इसको अंतिम रूप दिया जाएगा.
इससे संबंधित नोटिफिकेशन 31 मार्च को जारी किया जा सकता है.खाली सीटों की समस्या को कम करने के लिए कॉमन काउंसलिंग की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन IIT संस्थान ही इसके लिए तैयार नहीं थे.
पिछले साल दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को इसके लिए निर्देश दिए थे. शुरुआत होने पर छात्र चॉइस फिलिंग के लिए कॉमन फॉर्म भरेंगे और इनमें आईआईटी तथा एनआईटी संस्थानों को एक साथ चुन सकेंगे.
आईआईटी में नौकरी पाने के हैं अवसर