इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) के स्टूडेंट्स को भी अब सीट छोड़ने पर एक्सेपटेंस फीस वापस की जाएगी. अगर कोई स्टूडेंट काउंसलिंग के समय दूसरे इंस्टीट्यूट में दाखिला लेना चाहता हो और आईआईटी या एनआईटी का सीट छोड़ना चाहता है तो उसकी फीस वापस लौटा दी जाएगी.
स्टूडेंट्स से अब सिर्फ प्रोसेसिंग चार्ज ही लिया जाएगा. एचआरडी मिनिस्ट्री के अनुसार अब ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी सीट एक्सेपटेंस फीस के रूप में ली गई राशि को वापस लौटा देंगे. अब तक के नियम के अनुसार जनरल कैटिगरी के स्टूडेंट्स को नॉन-रिफंडेबल सीट एक्सेप्टेंस फीस के रूप में 45,000 और एससी/एसटी कैटिगरी के स्टूडेंट्स 20,000 चुकाने होते थे.
यह फैसला स्टूडेंट्स की ओर से किए गए शिकायतों के बाद आया है. बदले हुए नियम के मुताबिक अब स्टूडेंट्स के रिफंड राशि से सिर्फ 1000 रुपये ही काटे जाएंगे. बाकी राशि स्टूडेंट्स को वापस लौटा दी जाएगी. वहीं, अगर कोई स्टूडेंट इंस्टीट्यू़ट ज्वॉइन करने के बाद सीट छोड़ना चाहता है तो उसकी जगह पर जो भी स्टूडेंट एडमिशन लेता है तो पहले स्टूडेंट को दूसरे के अनुपात में रिफंड राशि मिलेगी.