scorecardresearch
 

IIT पटना में एडमिशन शुरू, 6 अप्रैल से पहले करें आवेदन

अगर आप IIT पटना में एडमिशन लेना चाहते हैं तो जल्दी करें. क्योंकि आवेदन करने के लिए सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं... जानिये आवेदन और एडमिशन से जुड़ी पूरी जानकारी...

Advertisement
X
IIT Patna Admissions open  PhD courses
IIT Patna Admissions open PhD courses

Advertisement

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) पटना ने नोटिफिकेशन जारी कर डॉक्टोरेट ऑफ फिलॉसफी (PhD) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

आवेदकों को 6 अप्रैल से पहले आवेदन करना होगा.

GATE 2017: हर्ष गुप्‍ता ने रचा इतिहास, 99.9% हैं मार्क्‍स

भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त और वित्त पोषण एजेंसियों से एक्सटर्नल फेलोशिप प्राप्त करने वाले आवेदक भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं.

दाखिला लेने के लिए ये है जरूरी...

आधार के 12 नंबर बनेंगे पहचान का 'आधार', इनके बिना नहीं होगा कोई काम

शैक्षणिक योग्यता

फाइनेंशियल असिस्टेंस एंड जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से NET/GATE स्कोर के साथ basic science में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने वाले आवेदक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF)
जुनियर रिसर्च फेलोशिप कर चुके और दो साल रिसर्च के क्षेत्र में अनुभव रखने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन.

ITI संस्थानों की होगी बोर्ड परीक्षा, 10वीं के समतुल्‍य मानेंगे: केंद्र

एप्ल‍िकेशन फीस
जनरल और ओबीसी : 300 रुपये
SC/ST/PD/महिला : 150 रुपये

कैसे करें अप्लाई
ऑफिशयल वेबसाइट academic.iitp.ac.in पर लॉग इन कर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेजों को सेल्फ अटेस्ट कर संलग्न करें.

Advertisement
Advertisement