इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), पटना ने मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (M.Tech) में एडमिशन के लिए आवेदन जारी किया है.
इच्छुक उम्मीदवार यहां मैथमेटिक्स, कंप्यूटिंग, नैनोसाइंस एंड टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशन सिस्टम इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल एंड इंफ्रास्ट्रक्टर इंजीनियरिंग, मैटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग के कोर्सेज में 17 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता:
इन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बैचलर डिग्री इन इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/एमएससी की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही GATE का मान्य स्कोर भी हो.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन GATE के स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस:
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 300 रुपये, जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये है.
महत्वपूर्ण तारीख:
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 17 अप्रैल
आवेदन की हार्डकॉपी भेजने की अंतिम तारीख: 24 अप्रैल