scorecardresearch
 

IIT रुड़की से 72 छात्र बाहर, HC ने खारिज की याचिका

IIT रुड़की से निकाले गए 72 छात्रों की विशेष याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दो दिनों तक चली छह घंटे की लंबी सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने कॉलेज के फैसले पर मुहर लगा दी. इससे पहले एकलपीठ में भी छात्रों की अर्जी खारिज कर दी गई थी.

Advertisement
X
IIT रुड़की(फाइल फोटो)
IIT रुड़की(फाइल फोटो)

IIT रुड़की से निकाले गए 72 छात्रों की विशेष याचिका को खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है. दो दिनों तक चली छह घंटे की लंबी सुनवाई के बाद मंगलवार को कोर्ट ने कॉलेज के फैसले पर मुहर लगा दी. इससे पहले एकलपीठ में भी छात्रों की अर्जी खारिज कर दी गई थी.

Advertisement

गौरतलब है कि इसके आलावा न्यायालय ने उन दो छात्रों को मिली राहत पर भी रोक लगा दी है जिन्हें एकलपीठ ने पिछले दिनों राहत दी थी. छात्रों की प्रार्थना पर हाईकोर्ट की एकलपीठ ने उन्हें दोबारा परीक्षाओं में बैठने की छूट दे दी थी.

IIT रुड़की ने 15 जून 2015 के आदेश से बीटेक, आईएमटी और आईएमएससी के 73 छात्रों को कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. राजस्थान निवासी एक छात्र, राहुल मीणा, को कॉलेज ने नंबर ना जुड़ने का हवाला देते हुए वापस ले लिया था. इसके बाद निष्कासित छात्रों की संख्या 72 हो गई थी जिसमें 47 छात्रों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.

हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद कॉलेज से निकाले गए सभी 72 छात्रों को बाहर जाना ही होगा. छात्रों के लिए अब केवल सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है.

Advertisement
Advertisement