आईआईटी रुड़की के छात्रों को निष्कासित करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा
है. स्टूडेंट्स के समर्थन में एक ओर जहां संस्थान के सभी स्टूडेंट्स
एकजुट हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को धमकाना शुरू
कर दिया है.
आज कैंपस में सैकड़ो छात्रों के प्रदर्शन करने के बाद आईआईटी संस्थान में हडकंप मच गया, जिसके बाद मैनेजमेंट ने स्टूडेंट्स को धमकाते हुए ये कहना शुरू कर दिया कि अगर थोड़ी देर में तुम यहां से नहीं गए तो तुम्हें भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
एक पीड़ित छात्र ने बताया कि प्रशासन स्टूडेंट्स को शांत कराने के लिए पुलिस के हवाले कर देने की धमकी दे रहा है. प्रदर्शन में शामिल दूसरे स्टूडेंट्स ने बताया कि किसी भी स्कूल में जब बच्चे अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो उनके परिजनों को बुलाया जाता है ये नही कहा जाता की तुम निकल जाओ. यहां प्रशासन ने स्टूडेंट्स को बिना कोई सूचना दिए बाहर निकल जाने की बात कही है.