रुड़की IIT से निकाले गए सभी 70 छात्रों को वापस ले लिया गया है. बीजेपी
सांसद उदित राज द्वारा लोकसभा में इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद सीनेट की
एक मीटिंग बुलाई गई. इसमें फैसला लिया गया कि बाहर निकाले सभी छात्रों को
एक और मौका दिया जाना चाहिए. इस फैसले से सभी छात्रों में खुशी का माहौल
है.
छात्रों ने बताया कि वे पिछले एक महीने से बहुत परेशान थे. लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले से वे अब बहुत खुश है. बीजेपी सांसद उदित राज को शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने वादा किया कि उन्हें एक और मौका दिया गया है. आगे चलकर वे अच्छी पढ़ाई करेंगे. अब किसी को भी शिकायत का मौका नहीं देंगे.
बताते चलें कि कम अंक लाने पर IIT रूड़की ने 72 छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद निकाले गए छात्रों ने आरोप लगाते हुए नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमे हाईकोर्ट ने सिर्फ दो छात्रों को वापस लेने का निर्देश दिया था. बाकी छात्रों की याचिका खारिज कर दी थी.