scorecardresearch
 

आईआईटी और एनआईटी में 50 फीसदी रह गई है फैकल्टी

सरकार ने लोकसभा में खुलासा किया है कि देश के प्रमुख और प्रतिष्ठ‍ित तकनीकी संस्थान, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और नेशनल इंस्टीटट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में शिक्षकों की संख्या सिर्फ आधी रह गई है. इसका असर उसकी विश्व रैंकिंग पर भी हो रहा है.

Advertisement
X
IIT
IIT

Advertisement

राष्ट्रीय स्तर पर आईआईटी में जहरं 2000 शिक्षकों का पद रिक्त है, वहीं एनआईटी में 3000 नये शिक्षकों की आवश्यकता है. जबकि दोनों ही संस्थानों में 5000 शिक्षकों की संख्या स्वीकृत है.

एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हालांकि शिक्षकों की कमी के बावजूद छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं हो रहा है. वहीं दूसरी ओर, संस्थानों के पदाधिकारियों का कहना है कि हालांकि पढ़ाई पर शिक्षकों की रिक्तता का कोई असर नहीं हो रहा है, पर शिक्षकों और छात्रों का अनुपात खराब होने की वजह से विश्व में उनकी रैंकिंग घट गई है.

सेना में जल्‍द होगा भर्ती पैटर्न में बदलाव, लिखित परीक्षा पहले करनी होगी पास

कितनी सीट्स खाली
आंकड़ों की मानें तो आईआईटी में राष्ट्रीय स्तर पर 5073 शिक्षकों के पद हैं, जिसमें 2671 शिक्षकों का पद खाली है. दूसरी ओर एनआईटी में 5428 शिक्षकों का पद हैं, जिसमें 3183 खाली हैं. वहीं, आईआईएम में भी कुछ ऐसा ही हाल है. कुल 703 फैकल्टी के स्ट्रेंथ वाले आईआईएम में 212 शिक्षकों की सीट खाली है.

Advertisement

IIT बॉम्बे से यूएस में नौकरी पाने वाली पहली लड़की बनी अदिति लड्ढा

रैंकिंग हो रही है प्रभावित
आईआईटी दिल्ली के एक उच्च पदाधिकारी ने बताया कि फैकल्टी की घटती संख्या हमारी रैंकिंग को प्रभावित कर रही है, क्योंकि संस्थान में छात्र और शिक्षकों का अनुपात खराब हो गया है. ऐसा तब हो रहा है, जब सरकार खुद आईआईटी की रैंकिंग को विश्वजीत प्रोजेक्ट के जरिये बढ़ाना करना चाहती है. टीचर्स की घटती संख्या विश्वजीत प्रोजेक्ट में रुकावट डाल रही है.

IIT कानपुर के छात्र को माइक्रोसाफ्ट ने दिया 1.5 करोड़ का ऑफर


Advertisement
Advertisement