देश के प्रतिष्ठित आईआईटी ने अमेरिका की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को भी पीछे छोड़ दिया है. आईआईटी बेस्ट entrepreneurial अंडरग्रेजुएट संस्थानों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गया है.
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नॉलजी (आईआईटी) दुनिया की उन टॉप 50 अंडरग्रेजुएट संस्थानों में चौथे नंबर पर है, जहां से कारोबारी निकल रहे हैं. एआईसीटीई कॉन्क्लेव में हिस्सा लेते हुए ईरानी ने कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है क्योंकि आईआईटी को हार्वर्ड जैसे यूनिवर्सिटी से रैंकिंग में ऊपर रखा गया है.
यह रैंकिंग अमेरिका की पिचबुक डेटा ने जारी की है. पिचबुक डाटा प्राइवेट सेक्टर की इक्विटी और कैपिटल रिसर्च कंपनी है. रिसर्च फर्म ने अपनी स्टडी में पाया है कि आईआईटी के 264 के छात्र-छात्राओं ने 205 कंपनियां खोली हैं, जिनकी कुल कीमत 3.15 अरब अमेरिकी डॉलर है.
इस बीच, केंद्र सरकार ने पैरामिलिट्री फोर्स बीएसएफ के परिवारों के लिए वयस्क शिक्षा केंद्रों का दरवाजा खोल दिया है. स्मृति ईरानी ने इसका ऐलान किया. समारोह में स्मृति ईरानी ने बीएसएफ के शहीद जवानों की पत्नियों और बच्चों को भी सम्मानित किया.