scorecardresearch
 

विदेशी छात्रों के लिए विदेशों में होगी IIT प्रवेश परीक्षा

प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा को आकर्षित करने की कोशिश में अपने ग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा को विदेश में आयोजित करने की पहली बार योजना बना रही है.

Advertisement
X
Indian Institutes of Technology
Indian Institutes of Technology

Advertisement

प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान ज्यादा अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा को आकर्षित करने की कोशिश में अपने ग्रेजुएट और पोस्‍टग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा को विदेश में आयोजित करने की पहली बार योजना बना रही है. यह परीक्षा अगले साल से सिंगापुर, यूएई, इथियोपिया में आयोजित होगी.

हाल में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा इथियोपिया, अफ्रीका, सिंगापुर और दुबई सहित आठ देशों में अगले साल से विदेशी नागरिकों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है.

मानव संसधान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआईटी संस्थान विदेशों में अब तक जो प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं वे सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए ही होती हैं. यह पहली बार है, जब विदेश में परीक्षा आयोजित कर विदेशी छात्रों को लेने की योजना है. लक्ष्य यह है कि 2017 में जेईई-जीएटीई परीक्षाएं आयोजित करके योजना को अमली जामा पहनया जाएगा.

Advertisement

छात्रों का चुनाव सामान्य प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जिनका प्रबंधन आईआईटी की ओर से उन देशों में मौजूद भारतीय मिशनों के सहयोग से किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement