एक तरफ जहां IIT के प्लेसमेंट पर पूरे देश का ध्यान होता है, वहीं दूसरी ओर यही प्लेसमेंट और पैकेज कुछ स्टूडेंट्स के लिए डिप्रेशन का बहुत बड़ा कारण बन जाता है. स्टूडेंट में जॉब पैकेज के कारण बढ़ते डिप्रेशन को देखते हुए देश के टॉप IITs ने फैसला किया है कि वे इस सीजन से स्टूडेंट्स के वेतन पैकेज का खुलासा नहीं करेंगे.
दरअसल, जिन स्टूडेंट को कम पैकेज मिलता है उनके माता-पिता स्टूडेंट पर काफी दबाव डालते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए गुवाहाटी में सभी IIT की प्लेसमेंट कमेटी की बैठक में पैकेज सार्वजनिक नहीं करने का फैसला हुआ है.
IIT पटना के आशुतोष को गूगल से मिला एक करोड़ 80 लाख का पैकेज
अभी तक IIT यह तो बताते थे कि सबसे ज्यादा पैकेज कितने का है, लेकिन पैकेज पाने वाले स्टूडेंट का नाम जाहिर नहीं किया जाता था. लेकिन कुछ स्टूडेंट मीडिया के सामने खुलकर इसका जिक्र भी कर देते थे. वहीं, स्टूडेंट्स को हायर करने वाली कई कंपनियां भी पैकेज का खुलासा नहीं करना चाहती हैं.