IIT में पढ़ने की इच्छा रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. आईआईटी दिल्ली और मुंबई अगले साल से ऑनलाइन कोर्स की सुविधा देने जा रहा है जिसका फायदा कोई भी स्टूडेंट उठा सकेगा.
एक समाचार पत्र ने बताया कि मानव संसाधन मंत्रालय ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और इन दोनों को एक्टिव लर्निंग योजना के तहत इस तरह का कोर्स शुरू करने का जिम्मा सौंपा है. मंत्रालय सिर्फ आईआईटी ही नहीं, सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और प्रशिक्षण संस्थानों को ऐसे ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की इजाजत दे रहा है.
मंत्रालय के मुताबिक दोनों आईआईटी इसके लिए उपयुक्त ऑनलाइन कोर्से का कंटेंट तैयार करेंगे. इसके बाद वे अपने वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करेंगे. इसके बाद अन्य आईआईटी भी ऐसा ही करेंगे. ये सिर्फ इंजीनियरिंग के कोर्स ही तैयार करेंगे. इंजीनियरिंग के छात्रों की जरूरत के मुताबिक ही ये कोर्स तैयार होंगे. इस कोर्स को कोई भी छात्र ऑनलाइन पढ़ सकेगा और उसे कोई शुल्क नहीं देना होगा.
इस तरह की व्यवस्था दुनिया के बड़े-बड़े संस्थानों जैसे स्टैनफोर्ड, हावर्ड वगैरह ने कर दी है. वे बड़े पैमाने पर पाठ्य सामग्री ऑनलाइन मुहैया करा रहे हैं. इसके लिए काफी मामूली फीस ले जाती है और दुनिया भर के छात्र उन्हें पढ़ रहे हैं.