scorecardresearch
 

महिलाओं की शिक्षा पर बोले बिग बी 'कभी भी पढ़ाई मत छोड़ो क्योंकि पढ़ाई कभी रुकती नहीं'

सदी के महानायक अमिताभ बच्‍चन ने यहां एक समारोह में पढ़ने-लिखने से जुड़े एक नए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम रोबोमेट प्लस एप का उद्घाटन किया. साथ ही शिक्षा के प्रति जागरुकता फैलाते हुए कहा कि धन कोई भी चुरा सकता है, लेकिन ज्ञान को आपसे कोई नहीं चुरा सकता.

Advertisement
X
Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का मानना है कि शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि देश की महिलाओं और बेटियों को शिक्षित करना अत्यंत जरूरी है. अभिनेता ने कहा कि वह महिला शिक्षा के उद्देश्य में योगदान देते रहेंगे, क्योंकि उनका मानना है कि यह बेहद जरूरी है.

Advertisement

बच्चन ने एक समारोह में कहा, धन कोई भी चुरा सकता है, लेकिन ज्ञान को आपसे कोई नहीं चुरा सकता. लिहाजा मेरा मानना है कि शिक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाई जानी चाहिए क्योंकि देश की महिलाओं और बेटियों को शिक्षित करना बेहद जरूरी है.

इस उद्देश्य में मैं अपने तरीके से योगदान देना जारी रखूंगा. पीकू के अभिनेता ने पढ़ने-लिखने से जुड़े एक नए लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम रोबोमेट प्लस एप का उद्घाटन किया. अभिनेता ने कहा, मेरे जीवन में कई घटनाओं ने मुझे प्रेरित किया है. मेरा मानना है कि ज्ञान एक ऐसी ढाल है जो आपकी तमाम शस्त्रविहीन दुश्वारियों से रक्षा करेगा. कभी भी पढ़ाई मत छोडि़ए क्योंकि पढ़ाई कभी रूकती नहीं.

बच्चन ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया कि वह और अधिक ज्ञान हासिल करने के लिए अब भी स्कूल और कॉलेज जाने के लिए लालायित रहते हैं. उन्होंने वहां मौजूद युवा छात्रों को सलाह दी कि वे इस तरह से पढ़ाई करें कि वह उन्हें आजीवन याद रहे. उन्होंने कहा, एक व्यक्ति अपने जीवन में दो चीजें कभी नहीं भूलता, एक तैरना और दूसरा साइकिल चलाना और यह उसे कई साल बाद भी याद रहती हैं.

Advertisement

अगर हम अंतिम परिणाम के बारे में सोचे बिना इसी तरीके से पढ़ाई करें तो वह भी हमें याद रहेगी. अगर आप ज्ञान के पीछे भागेंगे तो नंबर आपके पीछे-पीछे आएंगे.

Advertisement
Advertisement