वैसे तो हम अपनी बोल-चाल में ऐसे हजारों शब्दों का गाहे-बगाहे इस्तेमाल करते हैं लेकिन फिर भी उन बातों को मोटे तौर पर दो भागों में बांटा जाता है. पहला On Record और दूसरा Off the Record.
इसी के मद्देनजर हम खास आप सभी के लिए लेकर आए हैं Record शब्द के ऐसे ही कई प्रयोग जिनके इस्तेमाल से आप की अंग्रेजी और मजबूत हो जाएगी.
1. Broken Record- एक व्यक्ति या चीज जो खुद को बार-बार दुहराती है. मैं इस बात को बार-बार दुहराकर Broken Record की तरह फील करने लगा हूं, कि अपना कमरा साफ कर लो.
2. There's one for records- कुछ असंभावित, खबर का हिस्सा या फिर अटपटा. मैं गीत-संगीत के बाद गायक से मिलने स्टेज के पीछे पहुंचा. पता चला कि वह भी मेरे स्कूल से ही था. There's one for records.
3. Break a record- पिछले कीर्तिमान को तोड़ना. उसेन बोल्ट दुनिया के ऐसे फर्राटा धावक हैं जो अपने ही records break करते रहते हैं.
4. For the record- आम जनता और सभी के लिए. मैं यह for the record कह रहा हूं कि मैंने किसी से कोई रिश्वत नहीं ली है. यदि किसी ने मुझे ऐसा करते देखा हो तो चाहे जो सजा दे सकता है.
5. On Record- भविष्य में रेफरेंस के लिए. यह हम On record कह रहे हैं कि इस बार सबसे ज्यादा ठंड पड़ी है.
6. A matter of record- लिखित तथ्य. कोर्ट का फैसला तो matter of record है.
7. Track record- पिछली सारी उपलब्धियां या गतिविधियों की रिपोर्ट. अगर श्याम के पिछले Track record को देखा जाए तो उसे कोई नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं दिया जाना चाहिए.
8. Set/Put the record straight- किसी परिस्थिति को लेकर सच बोलना ताकि तथ्यों में गलती को सुधारा जा सके.
9. Go on record- एक नियत पोजिशन लेना. यह On record बात है कि बीजेपी जीसटी बिल लाने के लिए प्रतिबद्ध है.