इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बांबे के पहले प्लेसमेंट राउंड में इस बार एक नया ट्रेंड देखने को मिला है. पोस्टग्रेजुएट्स से ज्यादा बड़े ऑफर्स अंडर ग्रेजुएट्स को मिले हैं.
IIT खड़गपुर: फीस बढ़ोत्तरी पर छात्रों का प्रदर्शन, भूख हड़ताल शुरू
इस साल जो ऑफर आए है, उसमें एवरेज सैलरी करीब 11.32 लाख रुपए आई है. यह पिछले साल आए ऑफर्स से कुछ कम हैं. इस बार बीटेक और एमटेक के बीच का सैलरी गैप करीब 5 से 10 प्रतिशत का रहा है.
पहली बार 6 महीने पहले ही आईआईटी के 3 छात्र ने कंप्लीट किया बीटेक कोर्स
प्रोफेसर्स का कहना है कि इस बार कंपनियां ज्यादातर बीटेक के छात्रों को लेना प्रेफर कर रही थीं, बजाए कि एमटेक या एमएससी के छात्रों के. यही नहीं वे इन अंडरग्रेजुएट्स को अच्छी सैलरीज भी ऑफर कर रहे थे.
गौ उत्पादों के फायदे बताएगा IIT दिल्ली
गौरतलब है कि इस बार 275 कंपनियों ने IIT-B में विजिट किया और कुल 950 छात्रों को ऑफर दिए.