मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की राज्य शिक्षा मंत्रियों व सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CABE) के साथ हुई बैठक में सीबीएसई 10वीं बोर्ड अनिवार्य करने पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका. अब इसके लिए HRD अगले सप्ताह मीटिंग करेगा.
मंगलवार को हुई बैठक में 21 राज्यो के 28 मंत्री शामिल हुए. विजय गोयल और राजीव प्रताप रुड़ी भी मौजूद थे. बैठक में कहा गया कि 2013 और 2016 के सर्वे से साफ है कि लर्निंग आउटकम का स्तर गिरा है. लर्निंग एक्शन की राइट ऑफ़ एजुकेशन में तो चर्चा है लेकिन इसे कोड नहीं किया गया है. इसलिए अब से लर्निंग एक्शन तय किया जायेगा और इसके लिए सबकी जिम्मेदारी तय की जायेगी.
आज होगा फैसला, क्या लौटेंगे 2018 से CBSE 10वीं बोर्ड में एग्जाम
बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि केंद्र सरकार राईट टू एजुकेशन में चेंज करेगी, जिससे राज्यों के नो डिटेंशन पॉलिसी में बदलाव होगा. इस दौरान नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के ड्राफ्ट पर भी चर्चा हुई. अब से यह बैठक साल में दो बार होने पर सहमति बनी है. इस मौके पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रकाश जावड़ेकर काे HRD मिनिस्ट्री का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय रखने का सुझाव भी दिया.
मीटिंग में ये फैसले लिए गए:
स्मृति ईरानी से मिले नए HRD मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कहा- कई अच्छी पहल हुई हैं, उन्हें आगे बढ़ाऊंगा