scorecardresearch
 

महाराष्‍ट्र: 10वीं में अब नहीं होगा 'जनरल मैथ्‍स' का विकल्‍प

10वीं के जिन छात्रों को रेगुलर मैथमेटिक्‍स में समस्‍या होती थी उन्‍हें महाराष्‍ट्र सरकार ने जनरल मैथ्‍स का विकल्‍प चुनने की स्‍वतंत्रता दी थी. लेकिन अगले साल से इस विकल्‍प को समाप्‍त करने की तैयारी है.

Advertisement
X
STUDENTS
STUDENTS

Advertisement

महाराष्‍ट्र में अब 10वीं के छात्र, जनरल मैथ्‍स का विकल्‍प नहीं चुन पाएंगे. सरकार अगले साल से य‍ह नियम लागू करने पर विचार कर रही है.

गौरतलब है कि साल 2008 में राज्‍य सरकार ने जनरल मैथमेक्टिस नामक विषय इंट्रूड्यूज किया था. यह अपेक्षाकृत सरल गणित विषय था. जिन बच्‍चों को गणित पढ़ने में दिक्‍कत होती थी वे इस विषय को विकल्‍प के तौर पर चुनकर पेपर दे सकते थे. पर, इस विषय से पेपर देने वाले छात्र, इंजीनियरिंग या पोलिटेक्टिनक कोर्सों में एडमिशन के लिए एप्‍लाई नहीं कर सकते थे.

UGC ने दिए निर्देश, अब 'आयुष' में भी कर सकेंगे पीएचडी

एजुकेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया, 'हमने पाया है कि जिस कारण से जनरल मैथ‍मेटिक्‍स विषय लाया गया था, वह पूरा नहीं हो पा रहा है. अभी भी रेगुलर मैथमेटिक्‍स को उसी संख्‍या में बच्‍चे चुन रहे हैं और वे इसे ड्रॉप भी नहीं करना चाहते.'

Advertisement

घाटी में तीन महीने से बंद स्‍कूल, कॉलेज खोले जाएं: मोदी

डिपार्टमेंट ने ऑनलाइन लिंक पर अध्‍यापकों, अभिभावकों और छात्रों से इस विषय पर राय मांगी है. इसमें ज्‍यादातर बच्‍चों का यही कहना है कि वे रेगुलर मैथ्‍स का विषय ही चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement